सोमवार, 25 नवंबर 2019

सुभाष चंद्रा ने जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली। जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लि. (जेडईईएल) के प्रवर्तक सुभाष चंद्रा ने कंपनी के चेयरमैन पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया। जेडईईएल ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।कंपनी ने कहा, ''निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। यह सेबी सूचीबद्धता नियमन के नियम 17 (आईबी) के अनुरूप है। इसके अनुसार निदेशक मंडल का चेयरपर्सन प्रबंध निदेशक या मुख्य कार्यपालक अधिकारी से जुड़ा नहीं होना चाहिए।'' चंद्रा कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक बने रहेंगे।


लेबल: