शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

स्मार्टफोन को बनाएं अपनी कार की चाभी, जानें कैसे बढ़ेगी कार की सुरक्षा

टेक्नोलॉजी की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहा है. नई तकनीक से हमारी ज़िंदगी आसान होती जा रही है. कई टेक्नोलॉजी से तो इंसानों के काम भी मशीन कर रहे हैं, और अब तकनीक से जुड़ी एक  इंट्रेस्टिंग की खबर सामने आई है. एनएक्सपी सेमीकंडक्टर (nxp semiconductor) ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि उसने अपने अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) चिप को नए ऑटोमोटिव इंटिग्रेटेड सर्किट (UWBIC) के साथ जोड़ा है.  इसकी मदद से स्मार्टफोन को कार की चाभी में बदला जा सकता है.

ET Auto पर छपी खबर के मुताबकि इस टेक्नोलॉजी को यूडब्ल्यूबी-वाली कारों, मोबाइल (UWB-equipped cars, mobiles) और बाकी स्मार्ट डिवाइस के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से डिजाइन किया गया है.


लेबल: