गुरुवार, 14 नवंबर 2019

सिखों को साधने की कवायद में CM कमलनाथ, करतारपुर साहिब मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में शामिल

कमलनाथ सरकार का करतारपुर साहिब को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल करना बीजेपी को सिख दंगों के पाप धोने की कवायद जैसा दिखने लगा है। बीजेपी कमलनाथ के फैसला का स्वागत तो कर रही है लेकिन ये भी कहने से नहीं चूक रही कि ऐसा करने से कमलनाथ के पाप नहीं धुलेंगे, उन्हें सिखो से माफी मांगनी होगी। इसके बाद ये मुद्दा भी अब सियासी हो चला है।


1984 सिख दंगों के आरोपों से घिरे सीएम कमलनाथ ने अब सिखों को साधने की कवायद शुरू की है। मध्यप्रदेश को सिख धार्मिक स्थलों के तौर पर विकसित करने के लिए 12 करोड आवंटित करने के बाद अब पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब को मध्यप्रदेश की तीर्थ दर्शन योजना में शामिल करने का फैसला लिया गया है। ऐसे में बीजेपी करतारपुर साहिब तीर्थ को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का स्वागत करते हुए ही सीएम कमलनाथ पर निशाना भी साध रही है।


लेबल: