शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

शिवसेना की दो टूक, सीएम पद साझा करने पर सहमत हों तभी आए हमारे पास

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो जाएगा। राज्‍य में सरकार बनेगी या राष्‍ट्रपति शासन लागू होगा इस बारे में आज सस्‍पेंस खत्‍म भी हो सकता है। इस बीच भाजपा और शिवसेना के बीच तनातनी चरम पर पहुंच चुकी है। शिवसेना ने कहा है कि भाजपा को हमारे पास तभी आना चाहिए जब वह महाराष्ट्र में सीएम का पद साझा करने के लिए तैयार हो। इसे देखते हुए जल्द सरकार गठन के आसार कम हैं और राष्ट्रपति शासन की आशंका गहराने लगी है। महाराष्ट्र के पूर्व महाधिवक्ता श्रीहरि एनी ने बताया कि नौ नवंबर के बाद सरकार गठन के सारे विकल्‍प बंद हो जाएंगे क्‍योंकि कानून में इसका प्रावधान नहीं है।