शिवसेना और एन डी ए का गठबंधन समाप्त , अरविंद सावंत ने दिया केंद्र सरकार को अपना इस्तीफा
शिवसेना और एनसीपी के बीच सरकार बनाने की संभावना तेज होती जा रही है. इस बीच शिवसेना के कोटे से केंद्र में मंत्री अरविंद सांवत ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. सावंत आज दिल्ली में 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
सावंत ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. अरविंद सावंत ने कहा, चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे और सत्ता के बंटवारे को लेकर एक फार्मूला तय हुआ था. यह फार्मूला दोनों को स्वीकार था.अब इस फार्मूले से इनकार कर शिवसेना को झूठलाने की कोशिश की जा रही है. सावंत ने कहा, 'शिवसेना सच्चाई की पार्टी है. ऐसे झूठे वातावरण में दिल्ली की सरकार में भी आखिर क्यों रहना?'
इससे पहले मुंबई में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' पर देर रात तक बैठक चलती रही . बैठक में शिवसेना द्वारा सरकार स्थापना की संभवानाओं पर चर्चा की गई.
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में तीन घंटे तक चली बैठक में एकनाथ शिंदे, अनिल देसाई, मिलिंद नार्वेकर, आदित्य ठाकरे मौजूद रहे. मीटिंग के बाद सभी नेता मीडिया से बात करने से बचते नजर आए . हाल ही में कांग्रेस को छोड़ शिवसेना में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी भी मातोश्री से निकलती नजर आई . यह बैठक रविवार रात 11:00PM बजे के लगभग शुरू हुई थी और करीब 2:30AM पर खत्म हुई .
उद्धव सीएम, अजीत पवार डिप्टी सीएम!
सूत्रों का कहना है कि शिवसेना सोमवार (12 नवंबर) को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. माना जा रहा है कि इस सरकार में एनसीपी भी साझेदार बनेगी. वहीं कांग्रेस बाहर से समर्थन कर सकती है.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ