शिवपाल यादव ने फिर अखिलेश की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, बोले- एक हो जाएं तो बना लेंगे सरकार
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragtisheel Samajwadi Party) का गठन करने वाले शिवपाल यादव (Shivpal yadav) ने एक बार फिर यादव कुनबे में एकता का राग अलापा है. इटावा (Etawah) में मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के जन्मदिन पर परिवार में एकता हो जाए तो अच्छा है. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि परिवार में एकता हो.
शिवपाल यादव ने कहा कि सपा और प्रसपा एक हो जाए तो सरकार बना लेंगे. उन्होंने कहा कि भतीजा (अखिलेश यादव) समझ लेगा तो वर्ष 2022 में सरकार बना लेंगे. इसी साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं. शिवपाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते. उनकी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है, क्योंकि उन्होंने बहुत लंबे समय तक नेताजी के साथ काम किया है. हमारी विचारधारा भी समाजवादी है.
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ