बुधवार, 20 नवंबर 2019

शेयर बाजार में आया बड़ा उछाल! नए शिखर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 12000 के पार

सरकारी बैंकों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (Reliance Industries Share at all time high) में आई तेजी के चलते घरेलू शेयर बाजार (Stock Market Live) नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex at all time high) नए रिकॉर्ड स्तर पर है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12000 (Nifty @12000) के ऊपर कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर (Trade War) की चिंताएं घटने और एस्सार स्टील (Essar Steel) की बिक्री का रास्ता साफ होने के बाद सरकारी बैंकों (PSU Bank) के मिलने वाले रकम से उनकी स्थिति बेहतर होने की उम्मीद बढ़ गई है. इसीलिए सरकारी बैंकों और सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है. ऐसे में निवेशक भी इन कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाकर कमाई कर सकते हैं.

अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार- सेंसेक्स फिलहाल (12:32 PM) 310 अंक बढ़कर 40,778 पर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी 90 अंक बढ़कर 12,026 के स्तर पर है. एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने न्यूज18 हिंदी को बताया है कि रिलायंस के शेयर में आई तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ा उछाल आया है. साथ ही, सरकारी बैंकों में लौटी खरीदारी का असर भी बाजार पर है.


लेबल: