शरद पवार के एक इशारे पर खाली हो जाएगी बीजेपी: नवाब मलिक
मुंबई के द ग्रैंड हयात होटल में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों द्वारा सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के नाम का शपथ लिए जाने के बाद नवाब मलिक ने भाजपा पर करारा प्रहार किया है। नवाब मलिक ने कहा कि हमारे पास 170 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है।नवाब मलिक ने कहा कि अगर भाजपा सम्मान बचाना चाहती है तो वह देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा दिलवा दे। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ पर अगर उतर आई है बीजेपी तो हम उसका जवाब देंगे। मलिक ने दावा किया कि अगर शरद पवार इशारा देंगे तो बीजेपी टूट जाएगी। अजीत पवार हमारी पार्टी का हिस्सा हैं, वह पवार परिवार का हिस्सा हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि वह एनसीपी में वापस आए और अपनी गलती स्वीकार करे।
लेबल: राजनीति
<< मुख्यपृष्ठ