शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

शहरी निकायों के अध्यक्ष के लिए कांग्रेस ने सभी 49 और भाजपा ने 48 जगह उतारे प्रत्याशी

राजस्थान में 49 शहरी निकायों के अध्यक्ष के लिए 26 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन भरने का काम गुरूवार को पूरा हो गया। 49 निकायों में कुल 100 से ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है। सत्तारूढ कांग्रेस ने जहां सभी जगह अपने प्रत्याशी उतारे है, वहीं भाजपा ने 49 में से 48 जगह अपने प्रत्याशियों को टिकट दिए है। एक निकाय मकराना में निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दिया गया है। इस बीच चुनाव से पहले पार्षदों को अपने पक्ष में करने की खींचतान भी शुरू हो गई है।


राजस्थ्ज्ञान में 16 नवम्बर को 49 निकायों के चुनाव हुए थे और 19 नवम्बर को हुई मतगणना में कांग्रेस को 20 तथा भाजपा को छह निकायों में स्पष्ट बहुमत मिला था। वहीं 23 निकाय ऐसे है जहां दोनों दलो को निर्दलियों का समर्थन लेना होगा। इसके बावजूद कांग्रेस ने सभी 49 और भाजपा ने 49 में से 48 जगह अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को टिकट दिए है। दोनों दलों ने अपने प्रत्याशियों को गुरूवार को सिम्बल दे दिए, क्योंकि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के लिए उसके नामांकन के साथ सिम्बल होना अनिवार्य था। भाजपा ने मकराना में एक निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है। अब शुक्रवार को नामांकन पत्रो की जांच होगी और शनिवार को नाम वापस लिए जा सकेंगे। ऐसे में शनिवार को पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।Image result for rajasthan