सीरिया की वजह से बदलना पड़ा भारत के इस बैंक को अपना नाम! अब किया 410 करोड़ के नए प्लान का ऐलान
केरल स्थित प्राइवेट सेक्टर (Private Sector Bank) बैंक कैथोलिक सीरियन बैंक (Catholic Syrian Bank) का नाम बदल गया है. अब इसका नाम सीएसबी (CSB) बैंक हो गया है. वहीं, बैंक ने आईपीओ (IPO) लाने का ऐलान किया है. बैंक आईपीओ के जरिए करीब 410 करोड़ रुपये जुटाएगा. इसका प्राइस बैंक 195 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह 22 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद होगा. आपको बता दें कि पिछले साल ही प्रम वत्स की कंपनी फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स कॉर्पोरेशन को सीएसबी बैंक की प्रमुख हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से विशेष अनुमति मिली थी. इस बैंक का मुख्यालय केरल के त्रिसूर में है. वत्स ने लिस्टिंग की शर्त पर ही बैंक को खरीदा था.
लेबल: बिज़नेस
<< मुख्यपृष्ठ