शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

SBI ने दो ग्राहकों को जारी किया एक ही खाता नंबर, एक ने रुपए जमा किए, निकालने वाला बोला-मुझे लगा मोदी पैसे भेज रहे हैं

आलमपुर-भिंड। Madhya Pradesh News भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) State Bank of India की आलमपुर शाखा में एक अनूठा मामला सामने आया है। जहां दो अलग-अलग ग्राहकों को एक ही खाता नंबर जारी कर दिया गया। बैंक से जारी पासबुक में ग्राहक संख्या भी एक ही है। ऐसे में एक ग्राहक खाते में पैसे जमा करता रहा, वहीं दूसरा ग्राहक उस पैसे को निकाल लेता। इस तरह से 6 महीने में 89 हजार रुपए खाते से निकाले गए। बाद में ग्राहक ने बैंक मैनेजर को शिकायत की। उधर खाते से रकम निकालने वाले ग्राहक का कहना है कि मुझे लगा मोदी पैसे भेज रहे हैं।


आलमपुर के रूरई गांव में रहने वाले हुकुम सिंह कुशवाह पुत्र हरविलास कुशवाह हरियाणा में पानी की टिक्की का काम करते हैं। हुकुम सिंह का खाता आलमपुर की एसबीआई शाखा में है। बैंक की ओर से उन्हें 12 नवंबर 2018 को पासबुक इश्यू की गई। उनकी ग्राहक संख्या 88613177424 और बचत खाता संख्या 20313782314 है। खाता खुलवाने के बाद हुकुम हरियाणा चले गए। वे वहां काम कर रुपए बचाते और अपने अकाउंट में जमा करवा देते। हरियाणा से वापस आकर हुकुम 16 अक्टूबर को अपने खाते से रुपए निकालने बैंक पहुंचे।


लेबल: