शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

सरयू राय और सुदेश महतो पर पहली बार खुलकर बोले रघुवर दास, दिया यह जवाब

झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने दैनिक जागरण के साथ विशेष साक्षात्‍कार में कई चुभते सवालों के बेबाक जवाब दिए। झारखंड में साथ मिलकर पांच साल तक भाजपा और आजसू के सरकार चलाने के बाद  गठबंधन टूटने पर भी सीएम की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। रघुवर दास ने चुनाव में दोनों दलों के बीच तालमेल नहीं होने और चुनाव के बाद तालमेल के विकल्प खुले रहने के सवाल पर कहा कि भाजपा पूरी तरह गठबंधन धर्म का पालन करती है।


सीएम रघुवर दास ने कहा कि हमने अपनी तरफ से बहुत कोशिश की, लेकिन सहयोगी आजसू की इच्छा ज्यादा सीटों पर चुनाव लडऩे की थी। इसलिए उन्होंने यह रास्ता चुना। चुनाव के बाद के तमाम विकल्‍प खुले होने पर कहा कि राजनीति में सारे दल अपने विकल्प खुले रखते हैैं। बीजेपी 65 प्लस सीटों का अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेगी। भाजपा को विकल्‍प तलाशने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।


बागी सरयू राय के उनके खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर सीएम रघुवर दास ने पहली बार कुछ कहा है। रघुवर दास ने कहा कि सरयू राय का नाम तो चुनाव समिति के तीन-तीन दावेदारों के पैनल में ही नहीं था। लोकतंत्र में सबको अधिकार है चुनाव लडऩे का। दिल्ली का रहने वाला भी आकर चुनाव लड़ रहा है मेरे क्षेत्र से। अब, जनता इस पर निर्णय लेगी। लोकतंत्र में जनता ही असली मालिक है।Image result for raghubar das


लेबल: