शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

संजय निरूपम ने कांग्रेस को दी चेतावनी- शिवसेना के साथ जाने से भाजपा को होगा फायदा

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर चल रहे असमंजस के बीच कांग्रेस के संजय निरूपम ने एक बार फिर पार्टी को चेतावनी दी है कि शिवसेना के साथ जाने से भाजपा को फायदा होगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारे नेता कह रहे हैं कि हम भाजपा को रोकने के लिए शिवसेना के साथ हाथ मिलाकर खतरा मोल ले रहे हैं। मगर, सरकार बनाने के लिए तीन पार्टियों का यह गठबंधन कितने दिन चलेगा? उन्होंने आगे लिखा कि या तो भाजपा किसी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी या फिर से चुनाव होंगे। दोनों ही स्थितियों में भाजपा को फायदा होगा और कांग्रेस को नुकसान।


इस बीच शुक्रवार को शाम पांच बजे तक वर्ली के नेहरू सेंटर में तीनों दलों के नेताओं के बीच बातचीत चल रही है। बैठक में एनसीपी नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अजित पवार भी मौजूद हैं। बताते चलें कि महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर चल रहा सियासी उहापोह शुक्रवार को पूरी तरह खत्म हो सकता है। सूचना है कि शिवसेना (Shiv Sena), एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) के बीच मिलकर सरकार बनाने की सहमति बन चुकी है और आज होने वाली तीनों दलों की अहम बैठक बाद शाम 6 बजे ऐलान कर दिया जाएगा।Image result for sanjay nirupam


लेबल: