सैयां भये कोतवाल तो अब डर काहें का
"सैयां भये कोतवाल तो डर काहें का"
जी हां यह सिर्फ कहावत ही नहीं बल्कि आज की वास्तविकता है, शिवाजीपुरम, सेक्टर-14, इंदिरा नगर में नगर निगम के ठेकेदार द्वारा स्थानीय भाजपा पार्षद राम कुमार वर्मा के सामने ही बढ़ते प्रदुषण के कारण सड़क निर्माण पर लगी रोक को दर किनार करते हुए हाल ही में सड़कों का निर्माण किया था, जिसको शहर के सभी प्रमुख समाचार पत्रों दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान, अमर उजाला एवं नव भारत टाइम्स ने 04 नवंबर 2019 को प्रकाशित भी किया था I
फलस्वरूप कुछ दिन ठेकेदार शांत बैठा रहा, और कल सुबह ही दोबारा शिवाजीपुरम की कई सड़कों पर कंप्रेस्ड एयर मशीन से सड़को की सफाई कर वातावरण में धूल का अम्बार पैदा कर दिया, वहीँ दूसरी ओर डामर जलने से उत्पन्न गहरे धुँए से वातावरण प्रदूषित हो गया I
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ