मंगलवार, 19 नवंबर 2019

सावरकर को भारत रत्न देने पर सरकार का बड़ा बयान- औपचारिक सिफारिश की जरूरत नहीं

 वीर सावरकर को भारत रत्न देने की सिफारिश मामले में गृह मंत्रालय का बड़ा बयान आया है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि, भारत रत्न देने के लिए सिफारिशें आती रहती है, लेकिन इसमें औपचारिक सिफारिश की कोई जरूरत नहीं है. सरकार भारत रत्न देने के लिए समय आने पर फैसला करती है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में बीजेपी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को भारत रत्न सम्मान देने का वादा किया था. लोकसभा में इस संबंध में पूछे गए एक सवाल पर सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


लेबल: