शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

सांडों की नसबंदी कराएगी योगी सरकार, अखिलेश यादव ने कसा तंज

उत्तर प्रदेश की सड़कों पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से परेशान उत्तर प्रदेश सरकार अब इस समस्या से निपटने के लिए सांडों की नसबंदी का अभियान शुरू करने जा रही है. सरकार सांडों की नसबंदी कराएगी. सरकार के इस कदम को गोवंश की संख्या में बेतहाशा वृद्धि और इसके कारण आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.


सरकार के इस कदम पर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज किया है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है, "प्रदेश की भाजपा सरकार जानवरों की समस्या से निपटने के साथ-साथ उन समस्याओं पर भी ध्यान दे जो लगातार घटती GDP, प्रदेश में निवेश की शून्यता और बेरोजगारी से त्रस्त इंसानों के लिए मुंह खोले खड़ी है." उन्होंने आगे लिखा है कि, "न जाने सत्ता के मद में चूर भाजपा को कब होश आयेगा.


लेबल: