बुधवार, 20 नवंबर 2019

रिलायंस जियो ने कहा- 'टैरिफ पर करेंगे सरकारी नियमों का पालन'

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने टैरिफ के दाम बढ़ने को लेकर कहा है कि वह इस मामले में सरकारी नियमों का पालन करेगा. रिलायंस जियो के मुताबिक TRAI टेलिकॉम टैरिफ के रिवीजन के लिए एक बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने वाली है. जिसमें टैरिफ (Tariff) को लेकर नए बदलावों को तय किया जा सकता है.

बता दें, अगर आप वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idae) या एयरटेल ( Bharti Airtel) के ग्राहक हैं, तो आपको टैरिफ प्लान के लिए 1 दिसंबर से ज्यादा खर्च करना होगा. वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) और भारती एयरटेल की ओर से कहा गया है कि कंपनियां अपने टैरिफ प्लान 1 दिसंबर से महंगे करने जा रही हैं. फिलहाल कंपनी ने ये नहीं कहा है कि किस प्लान में कितने रुपये बढ़ाए जाएंगे, लेकिन जल्द ही इसका भी ऐलान कर दिया जाएगा.

इस मसले पर रिलायंस जियो ने क्या कहा?
रिलायंस जियो (Relinace Jio) ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हम मानते हैं कि TRAI टेलिकॉम टैरिफ के रिवीजन के लिए एक बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने वाला है. दूसरे ऑपरेटर्स की तरह हम भी सरकार के साथ काम करेंगे और इंडस्ट्री को मजबूत करने के लिए नियमों का पालन करेंगे ताकि भारतीय ग्राहकों को फायदा हो. इसके लिए अगले कुछ हफ्तों में टैरिफ में यथोचित बढ़ोत्तरी कर सकते हैं लेकिन यह इतना ही होगा कि डेटा के उपभोग या डिजिटलीकरण की ओर बढ़ने में और निवेश बनाए रखने पर इसका कोई बुरा असर न पड़े.


लेबल: