शनिवार, 9 नवंबर 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा, उससे किसी की हार जीत नहीं


अयोध्या राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला शनिवार 9 नवंबर को आ रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से शांति और एकता बनाए रखने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान सभी धर्म संगठन के लोगों ने शांति और सौहार्द का परिचय दिया था. उन्हें आशा है कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला करेगा उससे किसी की हार जीत नहीं होगी और वह सबको स्वीकार होगा.