शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

पूर्व सांसद अन्नू टण्डन को सिंगापुर में किया गया सम्मानित।


पूर्व सांसद अन्नू टण्डन को सिंगापुर में किया गया सम्मानित


समाज सेवा व जननीति में किये गए योगदान के चलते मिला सम्मान।
विश्व प्रतिष्ठित सिंगापुर के ली क्वान ईव स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी में समाजसेवा व जन नीति के फेलोशिप सर्टिफिकेट कोर्स में पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी को स्वर्णिम सफलता के लिये विश्वविद्यालय के प्रोग्राम डायरेक्टर योंग सून टान व डीन प्रोफेसर डैन क्वाह ने सम्मानित करते हुये फेलोशिप भेंट की।
 पूर्व सांसद की इस अर्न्तराष्ट्रीय उपलब्धि पर जिले के प्रबुद्ध वर्ग व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुये बधाइयाँ प्रेषित की।
 शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने अन्नू टण्डन जी की स्वर्णिम उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि अन्नू टण्डन जी ने उन्नाव का नाम अर्न्तराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया, जिस पर हम सब को गर्व है।
 प्रदेश कांग्रेस सदस्य डा0 अनवर खुर्शीद ने बधाई देते हुये कहा कि अन्नू टण्डन जी उन्नाव के जन मानस की आशा है। उनकी उर्जा सदैव जनपद के काम आई है। उनकी उपलब्धि हम सब के लिये गौरवपूर्ण है। 
 कांग्रेस पार्टी के प्रान्तीय नेता राज कुमार लोधी ने अन्नू टण्डन जी को बधाई देते हुये कहा कि बहन अन्नू टण्डन जी की सोंच व कार्य प्रणाली सदैव समाज के प्रबुद्ध वर्ग विशेषकर नवयुवकों के लिये प्रेरणादायी रही है।
 जिला कांग्रेस के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजीव रतन राजवंशी ने अन्नू टण्डन जी को शुभकामनायें देते हुये कहा कि उन्नाव की बेटी होने का गौरव प्राप्त अन्नू टण्डन जी ने जिस प्रकार एक विश्वप्रसिद्ध विश्वविद्यालय में स्वर्णिम सफलता प्राप्त की है। वह प्रत्येक जिलेवासी के लिये सम्मान व गौरव की बात है।
 शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक शुक्ला ने अन्नू टण्डन जी को शुभकामना देते हुये कहा कि अन्नू टण्डन जी की विचारधारा व बुद्धिमत्ता का यह अर्न्तराष्ट्रीय सम्मान उनके वैश्विक व्यक्तित्व को उजागर करता है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्नाववासी व कांग्रेस जन उनका भव्य स्वागत व सम्मान करने के लिये तैयारी कर रहे है।


लेबल: