पूर्व जम्मू-कश्मीर गवर्नर ने कहा, कश्मीर में भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जाएंगे कुछ नेता ।
जम्मू-कश्मीर राज्य के विभाजन से पहले तक वहां के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जो लोग लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनकर राजनीति में आए हैं, दो पीढ़ी पहले तक उनके बाबा स्कूलों में अध्यापक हुआ करते थे लेकिन आज उनके पास श्रीनगर, दिल्ली, दुबई, लंदन और फ्रांस में अपने घर हैं.
जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार में संलिप्त नेताओं के ख़िलाफ़ जांच के संदर्भ में उन्होंने कहा, "ऐसे लोगों की कई होटलों के साथ पार्टनरशिप भी है. मैंने लोकतंत्र का काफ़ी दुरुपयोग देखा है. लेकिन इसका इलाज भी लोकतंत्र में ही है. ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ जांच जारी है और इनमें से कुछ लोग जेल भी जाएंगे."
सत्यपाल मलिक इस समय गोवा के गर्वनर हैं.
लेबल: राजनीति
<< मुख्यपृष्ठ