सोमवार, 25 नवंबर 2019

फतेहपुर - ट्रैक्टर और कार में जोरदार टक्कर एक की मौत तीन घायल।

टैकटर और कार में जोरदार टक्कर एक की मौत तीन घायल।


रिपोर्टर.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर।


एंकर.. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थारियावँ थाने क्षेत्र के फतेहपुर से सुरेंद्र सिंह अपने वैगन आर कार मे  शिक्षक अरबिद एवं सुरेश को बैठा कर शादी समारोह मे   थारियावँ की ओर जा रही वैगन आर कार थाने के कोडरपुर मोड पर पहूँची तो विपरीत दिशा आ रहे  अनियंत्रित होकर मिटटी लादे टैकटर चालक ने वैगन आर कार को जोरदार टक्कर मार दिया ।जिससे कार में चार लोग फँस गए और चीख सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी.।मौके पर थारियावँ थाना प्रभारी संतोष शर्मा पुलिस बल के साथ मिलकर कार में फँसे चारो लोगों को बाहर निकाला।जिसमें 35 वर्षीय शिक्षक अरबिंद पासवान पुत्र बेनीमाधव निवासी मव ई थाना हुसैनगंज की मौके पर मौत हो गई।वहीं सुरेश पुत्र स्व  रघुराई ,सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्यामलाल,निवासी गण  दक्षिणी  गौतम नगर कोतवाली पुलिस  इन घायलों को  गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने शिक्षक युवक के  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


लेबल: