फतेहपुर -सामूहिक विवाह सम्पन्न , कई गणमान्य व्यक्तियों ने की शिरकत ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक दुजे के लिए मौलानाओ ने निकाह करवाया गया।जिसमें डीएम. सजीव सिंह और केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति, कारागार मत्री. जयकुमार जैकी, सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
मुंख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह निकाह समारोह का आयोजन जिला फतेहपुर में किया गया जिसमें कुल 400 जोड़ो ने अपना पंजीयन कराया इस शादी समारोह का आयोजन जिल्रे की सभी विधान सभाओं में विजयीपुर ब्लॉक, मलवा ब्लॉक, हथगाम ब्लॉक, गाजीपुर मे जनता इंटर कॉलेज, किया गया सदर विधान सभा के आयोजन का स्थल सदर क्षेत्र के आई टी आई मैदान में किया गया जिसमें 80 जोड़ो ने अपना पंजीयन कराया हिन्दू समाज से लेकर मुस्लिम समाज के लोगो ने इस मुख्यमंत्री की योजना में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई इस स्थल में सुबह से ही जोड़ो का व साथ उनके परिजनों का आवागमन लगा रहा.। वही प्रशासनिक ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखने रही।मुख्यमंत्री योजना मे शादी समारोह पूरा पंडाल खचा खच भरा रहा । जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और सदर विधायक विक्रम सिंह ने जोड़ो को आशीर्वाद दिया ।मुख्यमंत्री की यह योजना गरीब अशहाय लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं एक ही समय मे एक ही मंच तले 7 जन्मों के लिए एक दूसरे के लिए बंधन मे बधें।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ