शनिवार, 16 नवंबर 2019

फतेहपुर - निर्माणधीन मेडिकल कालेज का स्वास्थ्य मंत्री ने किया  निरीक्षण

 फतेहपुर - निर्माणधीन मेडिकल कालेज का स्वास्थ्य मंत्री ने किया  निरीक्षण ।
 
रिपोर्ट.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर।


 उतर प्रदेश के फतेहपुर जिले में  स्वास्थ्य मंत्री ने किया दौरा। भाजपाइयों ने हेलीपैड पर स्वागत किया गया. जिले मे   निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। जिससे निर्माण कार्य में लगे लोगों मे हडंकप मच गया.।कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र सिंह से कार्य के बारे में पुछँताछ किया.।आधिकारियों को निर्देश दिए कि  गुणवत्ता के साथ तेजी गति से काये किया जाए .। करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाऒं में बडा बदलाव किया है। आयुष्मान योजना से हर गरीब का निश्शुल्क इलाज हो रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी सजीव सिंह, सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।


लेबल: