शनिवार, 16 नवंबर 2019

फतेहपुर मे कृषि मेला गोष्ठी मे विशेषज्ञों ने दी किसानो को उन्नति खेती करने की जानकारी ।

फतेहपुर मे कृषि मेला गोष्ठी मे विशेषज्ञों ने दी किसानो को उन्नति खेती करने की जानकारी । 
 
रिपोर्टर. अखिलेश सिंह. फतेहपुर



 उत्तर प्रदेश के बिंदकी तहसील क्षेत्र के  देवमई विकाश खंड के ग्राम पंचायत अकबरपुर नसीरपुर स्थित रामलीला मैदान मे कृषि मेला प्रदर्शनी एंव कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे किसानो को उन्नति खेती करने के लिऐ जानकारी दी गयी।
           
 ग्राम पंचायत अकबरपुर नसीरपुर के रामलीला मैदान मे कारागार राज्यमंत्री जयकुमार जैकी के प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा की अध्यक्षता मे कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एव कृषक जागरूकता के अंतर्गत आयोजित कृषि मेला प्रदर्शनी एंव कृषि गोष्ठी मे उप संभागीय अधिकारी आई. के. त्रिवेदी ने किसानो को बताया कि  इस वैज्ञानिक युग मे खेतों मे उपज बढ़ाने के उन्नति खेती करना अति आवश्यक है फसल की उपज बढ़ाने के लिऐ उन्नति किश्म के बीज का ही उपयोग करें तथा फसलों मे रासायनिक खादों का उपयोग धीरे धीरे कम करें और  गोबर की खाद के साथ जैविक खादों का उपयोग करें उन्होने कहाकि खेतों मे खरपतवार को नष्ट करने के लिए कई प्रकार कृषि उपकरण उपलब्ध है । जिसे किसान छूट के साथ प्राप्त कर सकते हैं।
उद्यान विभाग के जागेश्वर ने किसानों को बागवानी के बारे जानकारी देते हुऐ कहाकि किसान अपने खेतों आम,  अमरुद, नीबू ,कटहल, आदि की बागवानी कर अधिक मुनाफा अर्जित कर सकते हैं।
मृदा परीक्षण लैब टेक्नीशियन मलवां ने किसानो को जागरक करते हुऐ कहाकि समय समय पर खेतों की मिट्टी का परीक्षण अवश्य कराना चाहिये जिससे ये पता लगाया जा सके कि कौन पोषक तत्वों की कमी है जिससे समय रहते उन पोषक तत्वों की भरपाई की जा सके उन्होने किसानो को बताया कि फसल कटने के बाद बचे अवशेषों को जलाना नही चाहिये इससे खेतों की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है।
मेले मे विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के साथ ही बीज खाद दवाओ के स्टाल भी लगाये गये।
 इस अवसर पर राज्य मंत्री प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा ,रमेश कुमार शीलू कुशवाहा विजय पाल सिंह गहलोत आशुतोष दुबे आशुतोष यादव  सभासद इन्द्रपाल गुप्ता महेंद्र वर्मा ,  संतोष यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे


लेबल: