फतेहपुर मे जिला स्तरीय वॉलीबाल मे दानियालपुर विधालय मे हसवा टीम ने मारी बाजी।
फतेहपुर मे जिला स्तरीय वॉलीबाल मे दानियालपुर विधालय मे हसवा टीम ने मारी बाजी।
रिपोर्ट.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर।
उतर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक स्कूल दनियालपुर में आयोजित किया गया। जिसमे बालको की बॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल भिटौरा व हसवा की टीमो के बीच खेला गया ।
बालीबाल प्रतियोगिता मे अस्वाबक्सपुर हसवा की टीम विजयी रही। इसी प्रकार बालिकाओं की बॉलीबॉल प्रतियोगिता मे यूपीएस बीराबुद्धनपुर की टीम विजेता रही। पीटी प्रतियोगिता में ऐराया की टीम प्रथम स्थान पर रही।बहुआ को दूसरा और हसवा विकास खंड तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता का समापन विभाग कार्यवाह श्रीमान ज्ञानेंद्र सिंह व आशीष मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा द्वारा किया गया।
आशीष मिश्रा ने सभी खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। कहा कि खेल की उपयोगिता शिक्षा के समानांतर होती है। खेल शिक्षा का ही अंग है। इस अवसर शैलेंद्र भदौरिया
अनुराग श्रीवास्तव, विवेक सचान ,राजेश,अखंड प्रताप,प्राँशु,विकाश साहू,अनुराग अग्रहरि ,राजीव श्रीवास्तव,मनोज,नीलम सिंह,अभिषेक सिंह,अरुणेंद्र प्रताप,उमेश,अरविंद विश्वकर्मा, रावेंद्र तोमर,हेमंत, आदि उपस्थित रहे।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ