शनिवार, 16 नवंबर 2019

फतेहपुर मे हर्ष फायरिंग में युवक की मौत हो गई।

फतेहपुर मे हर्ष फायरिंग में युवक की मौत हो गई



उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में कोतवाली क्षेत्र के अरबपुर मोहल्ला शादी समारोह में डाँस के दौरान हर्ष फायरिंग किया गया।जिसमें दो लोग घायल हो गए। जिन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया.। जहाँ  शहर के मसवानी निवासी 19 वर्षीय यासिर खान पुत्र मुसीर अहमद की मौत हो गई।और दोस्त जावेद का उपचार किया जा रहा है। सीओ कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि   वारिस मैरिज हाल में अरबपुर मे अपने दोस्त के भाई की शादी समारोह देर रात गये थे।जहाँ हर्ष के दौरान फारिग हुआ।तभी फारिग की यासिर खान और जावेद चोट लगने से घायल हो गए।गंभीर हालत में दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहाँ यासिर खान की मौत हो गई।और जावेद का उपचार किया जा रहा है। मामले पर पुलिस जाँच पड़ताल कर रही हैं। शव पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।


लेबल: