मंगलवार, 26 नवंबर 2019

फतेहपुर -  मे बाइक सवार को ट्रक ने सामने से कुचला बाइक सवार दपंती हुआ घायल।पुलिस ने गंभीर हालत में पति को भेजा सदर अस्पताल।

फतेहपुर -  मे बाइक सवार को ट्रक ने सामने से कुचला बाइक सवार दपंती हुआ घायल।पुलिस ने गंभीर हालत में पति को भेजा सदर अस्पताल।
   
रिपोर्टर.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर।


एकंर.. उतर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सातों नरैनी लिंक रोड हरसिगपुर गांव के सामने अपनी ही बाइक नं up71ac,3375 से राजेश कुमार पुत्र बसन्तलाल लोधी निवासी निहालपुर थाना हथगाम को सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए रौंदता हुआ निकल गया जिससे राजेश का दाहिना पैर जंघा से टूट गया।और साथ में बैठी पत्नी विजमा देवी को कोई चोट नहीं लगी।बाल बाल बची।यह दोनों पति-पत्नी मायके खेमकरनपुर बस‌ई थाना खागा भतीजी रिंकी की मुंडन संस्कार में शामिल ह़ोने कल गये थे।और आज सुबह अपने घर निहालपुर हथगाम  वापस लौट रहे थे। जैसे ही हरसिंगपुर पहुंचे तभी यह हादसा हो गया। 


सूचना पर थरियांव पुलिस पहुंची ।चालक अपनी गाडी छोड़ कर फरार हो गया.।ट्रक नं up78bn,6153 को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया और राजेश कुमार कोगंभीर हालत  मेंएबुलेंस से  सदर अस्पताल भेजा। हेलमेट नहीं पहन रखा था।


लेबल: