फतेहपुर मे बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटा।बदमाशों ने नगदी सहित लाखों रुपए सोने एवं चाँदी लूटने के बाद फरार।
फतेहपुर मे बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटा।बदमाशों ने नगदी सहित लाखों रुपए सोने एवं चाँदी लूटने के बाद फरार।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र के खखरेड़ू थाने के किशुनदासपुर गांव में शनिवार देर शाम अपनी दुकान बंद कर के घर जा रहे थे.।तभी पीछे-पीछे बदमाशों ने अपनी बाइक से पहूँच कर बदमाशों ने सर्राफ सुनील कुमार (सोनार) निवासी पुरमई थाना खखरेड़ू के साथ लूट। पल्सर सवार लुटरों ने बाइक सवार सर्राफ को गोली मारकर छीना जेवरात व नकदी भरा बैग बदमाशों ने लेकर फरार हो गए। गोली लगने से दुकानदार घायल हो गया। मौका मिलते ही बदमाशों ने चांदी,सोना एवं नकदी सहित रूपये भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल दुकानदार को हरदो सीएचसी, खागा में भर्ती कराया है। लूट की घटना से पुलिस प्रशासन मे हडंकप मच गया।घटना की सूचना मिलते ही सीओ .अंशुमान मिश्र मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और लूटपाट की वारदात की घटना मे जांच पडंताल जुटे हैं।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ