फतेहपुर की स्वास्थ्य टीम मासूम बच्ची के मौत के बाद जागा। बंथरा गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम और मृतका के परिजनों से बीमारी की जानकारी ली ।
फतेहपुर की स्वास्थ्य टीम मासूम बच्ची के बाद जागा। बंथरा गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम और मृतका के परिजनों से बीमारी की जानकारी लिय।
रिपोर्टर.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर।
उतर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिदंकी तहसील क्षेत्र विकाश खंड अमौली के गांव बंथरा मे बुखार से पीड़ित मासूम की हुई मौत की सूचना पर रविवार को गांव पहूँची।जहाँ चिकित्साधीक्षक अमौली डा. पुष्कर कटियार ने गांव पहुंचकर मृतका के परिजनो से मिलकर जानकारी लिया।
बंथरा निवासी कुलदीप दीक्षित की सात वर्षीय पुत्री कु. राशी को 19 नवंबर को तेज बुखार के साथ उल्टी पर निजी अस्पताल इलाज कराया तथा डाक्टरो की सलाह पर जहानाबाद मे एक निजी पैथालॉजी मे खून जांच कराई गयी जिसमे उसकी प्लेटनेस 45 हजार निकलने पर परिजन उसे कानपुर मे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान बीते शनिवार को उसकी मौत हो गयी थी ।
मासूम की बुखार से हुई मौत की सूचना पर रविवार को शाम चार सीएचसी अमौली के चिकित्साधीक्षक डा. पुष्कर कटियार व डा. धर्मेन्द्र चौधरी गांव पहुंचे और मृतका के परिजनो से मिलकर बच्ची की बीमारी के लक्षणों की जानकारी ली तथा गांव मे गंदगी को देखा।
चिकित्साधीक्षक अमौली डा. पुष्कर कटियार ने कहाकि गांव की गलियारों मे नाली मे जो गंदगी जलभराव है। उसमे मिट्टी का तेल एवं डीजल अवश्य डाल दें ताकि मच्छरों को पनपने मौका नही मिलेगा ।और गांव मे मंगलवार को एंटीलार्वा का छिड़काव किया जायेगा.
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ