शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

फतेहपुर - के लालदासपुर गांव में विचित्र बुखार से छात्रा की हुई मौत

फतेहपुर - के लालदासपुर गांव में विचित्र बुखार से छात्रा की हुई मौत


अखिलेश सिंह. फतेहपुर।



एकंर उतर प्रदेश के फतेहपुर जिले सदर तहसील क्षेत्र के  लालदासपुर गाँव की एक छात्रा की विचित्र बुखार के कारण इलाज के दौरान मौत हो गयी। महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू की 17 वर्षीय पुत्री नीलू देवी का बुखार का इलाज क ई दिनों से चल रहा था। अचानक गम्भीर हालत खराब हो के कारण  परिजनों ने  फतेहपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।जहाँ इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। छात्रा श्री गणेश शंकर विद्यार्थी इण्टर कालेज हथगाम में 12 वीं में पढ़ रही थी।परिजनों ने बताया कि  दो दिनों तक बेटी  पहले विद्यालय मे जाती थी । छात्रा की अचानक मौत से परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है । छात्रा की मौत से पुरे गांव में माहतम छा गया है।


लेबल: