रविवार, 17 नवंबर 2019

फतेहपुर के जहानाबाद कस्बे मे सूने घर का ताला तोड़कर  नकदी सहित एक लाख रुपये की संपत्ति की चोरी ।पुलिस मामले की कर रही हैं जाँच पड़ताल।

फतेहपुर के जहानाबाद कस्बे मे सूने घर का ताला तोड़कर  नकदी सहित एक लाख रुपये की संपत्ति की चोरी ।पुलिस मामले की कर रही हैं जाँच पड़ताल।


रिपोर्टर.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर


उतर प्रदेश फतेहपुर जनपद के बिदकी तहसील क्षेत्र के जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला पार्टी गली निवासी शिवसहाय शनिवार को देर शाम शाम पत्नी मनोरमा को लेकर इलाज हेतु कानपुर गये थे । तभी बीती रात अज्ञात चोरों मकान के दरवाजे का कुण्डा व तीन ताला तोड़ कर कमरे में प्रवेश कर बक्सा का ताला तोड़ कर पच्चीस  हजार रुपए नकदी व  एक सिलेंडर झुमकी माला अगूंठी कपड़े बर्तन आदि की चोरी कर ले गये।
प्रभारी निरीक्षक ज्ञानसिंह ने बताया कि  घटना की जांच पडताल किया जा रहा है।


लेबल: