सोमवार, 25 नवंबर 2019

फतेहपुर जिलाधिकारी .सजीव सिंह ने फाइलेरिया की दवाए छात्राओं देकर अभियान का किया शुभारंभ ।

फतेहपुर जिलाधिकारी .सजीव सिंह ने फाइलेरिया की दवाए छात्राओं देकर किया शुभारंभ ।



रिपोर्टर.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर।


 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के शहर क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज में  फाइलेरिया अभियान के तहत विधालय के छात्राओं को फाइलेरिया की दवाएं वितरण किया गया है। जिलाधिकारी सजीव सिंह ने फाइलेरिया की दवाएं छात्राओं को देते हुए कहा कि इस दवा के खाने से फाइलेरिया जैसे घातक बीमारी नहीं पकडेगी।इस मौके पर सीएमओ. डा.उमाकांत पाडेय ने बच्चों को बताया कि मनुष्य के शरीर पर यह रोग पैर मे अधिकाशं पाया जाता है।शरीर के उस भाग में मोटा हो जाता है।इस रोग के होने के जाडा लगकर तेज बुखार आ जाता है। सरकार द्वारा  हर साल फाइलेरिया अभियान चलाकर इस रोग से जागरूक करते हुए निशुल्क दवाएं वितरण किया जा रहा है।


लेबल: