फतेहपुर जनपदबिदंकी तहसील क्षेत्र अमौली ब्लॉक के बंथरा गांव में विचित्र बुखार से मासूम बालिका की मौतसे परिजनोमे मचा कोहराम।
फतेहपुर जनपदबिदंकी तहसील क्षेत्र अमौली ब्लॉक के बंथरा गांव में विचित्र बुखार से मासूम बालिका की मौतसे परिजनोमे मचा कोहराम
रिपोर्टर..अखिलेश सिंह. फतेहपुर।
एंकर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के बिदंकी तहसील क्षेत्र के अमौली विकास खंड के गांव बम्थरा निवासी कुलदीप दीक्षित की 6 वर्षीय पुत्री राशी कक्षा एक में गांव के मान्टेन्सनरी स्कूल में पढ़ती थी। जिसे तीन दिन पहले तेज बुखार के साथ उल्टी शुरू हो गयी. जिसे इलाज हेतु घाटमपुर के ग्राम परास स्थित निजी चिकित्सालय ले गये। जहां डाक्टरों ने ब्लड की जांच हेतु जहानाबाद निजी पैथालॉजी भेजा। म्रतका के पिता ने बताया कि डॉक्टर ने कहा था कि जांच में प्लेटनेस 45 हजार निकाला है । परिजनो द्वारा उसे तुरंत इलाज हेतु प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर बुधवार को सुबह 10 बजे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना गांव पहुंचते परिजनों मे हड़कंप मच गया ।और परिवार मे रो रोकर बुराहाल था।
गांव मे बुखार से हुई अचानक मासूम बालिका की मौत से ग्रामीणो मे दहशत फैल गई।सीएमओ उमाकांत पाडेय ने बताया कि इस मामले में जाँच पड़ताल की जा रही हैं।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ