शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

फतेहपुर -  जनपद के किशुनपुर थाने के जगतपुर गांव में सात वर्षीय बच्ची को घर मे बुलाकर किया बलात्कार,पुलिस ने मुकदमा किया  दर्ज।

फतेहपुर -  जनपद के किशुनपुर थाने के जगतपुर गांव में सात वर्षीय बच्ची को घर मे बुलाकर किया बलात्कार,पुलिस ने मुकदमा किया  दर्ज।


रिपोर्टर.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर..


.उत्तर प्रदेश के खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव कि एक 7 वर्षीय बच्ची दोपहर शौच के लिए जा रही थी .तभी पड़ोस के दो सगे रामू और जितेंद्र ने गुटखा मंगवाने के लिए पैसा देने के बहाने घर के अंदर  बुलाया और बच्ची के साथ बलात्कार किया और जितेंद्र ने किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी ।जिसके बाद बच्ची रोती बिलखती अपने परिजनों के पास पहुंची।और  आपबीती सुनाई इसके बाद पीड़िता के पिता ने किशनपुर थाने में लिखित तहरीर दिया  है  किशनपुर थाना प्रभारी  कमलेश कुमार पाल ने बताया कि आरोपी रामू के विरुद्ध बलात्कार और उसके भाई जितेंद्र के विरुद्ध धमकाने का मुकदमा पंजीकृत कर लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।


लेबल: