फतेहपुर जनपद के जहानाबाद कस्बे में कारागार राज्यमंत्री जयकुमार (जैकी,)ने पूजा अर्चना कर भंडारे मे ग्रहण किया प्रसाद
फतेहपुर जनपद के जहानाबाद कस्बे में कारागार राज्यमंत्री जयकुमार (जैकी,)ने पूजा अर्चना कर भंडारे मे ग्रहण किया प्रसाद
अखिलेश सिंह. फतेहपुर।
एंकर.. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र के जहानाबाद कस्बे मे स्थित कैलाश मंदिर मे आयोजित भंडारे मे प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री ने मंदिर पहुंचकर बजरंगबली की पूजा अर्चना कर माथा टेक प्रसाद ग्रहण किया। बनाया।
कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला कटरचुनपुज मे हाईवे मार्ग के किनारे स्थित कैलाश मंदिर मे बजरंगबली का भव्य श्रंगार कराया गया तथा पूजा अर्चना के साथ सुन्दर कांड का आयोजन हुआ .।जिसमे भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया हवन पूजन के तत्पश्चात मंदिर परिसर मे आयोजित भंडारे मे प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री ने मंदिर पहुंचकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की तथा माथा टेका राज्यमंत्री ने आयोजित भंडारे मे प्रसाद ग्रहण किया।इसके आलावा सैकड़ो भक्तों ने मंदिर पहुंच कर हनुमान जी व भगवन शंकर की पूजा अर्चना कर उनके चरणों मे माथा टेक कर भंडारे का प्रसाद चखा भंडारा देर शाम तक चलता रहा ।
इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा प्रमोद शुक्ला महेश चौरसिया सतीश चंद्र गुप्ता ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ