शनिवार, 23 नवंबर 2019

फतेहपुर जनपद के हस्वा ब्लॉक के दनियालपुर विधालय मे संपन्न हुई ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता मे बालक दौड़ में योगेंद्र एवं बालिका वर्ग मे रीना प्रथम स्थान पर रहे.

फतेहपुर जनपद के हस्वा ब्लॉक के दनियालपुर विधालय मे संपन्न हुई ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता मे बालक दौड़ में योगेंद्र एवं बालिका वर्ग मे रीना प्रथम स्थान पर रहे


रिपोर्टर.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर।


उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हसवा ब्लॉक के दानियालपुर विधालय मे  एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय रैली कंपोजिट  संपन्न हुई। जिसमे विभिन्न प्रतियोगियों का आयोजन हुआ।‌ प्रतियोगिता मे सफल बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी मुक्तेश गुप्ता ने पुरस्कृत कर हौसला बढाया ।
रैली का शुभारंभ बीईओ मक्तेश गुप्ता ने किया। इसमे 50मीटर बालक वर्ग दौड़ मे (प्राथमिक ) मे प्राथमिक बेर्राव के योगेन्द्र ने प्रथम स्थान पाया। बालिका वर्ग की दौड़ मे प्राथमिक हासिमपुर भेदपुर की छात्रा प्रतिभा सबसे तेज दौड़ते हुये पहला स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर जूनियर वर्ग की मे उच्च प्राथमिक स्कूल टीकर के बृजेश ने जीत हासिल की। बालिका वर्ग मे वीराबुद्धनपुर की छात्रा रीना अव्वल रही। पीटी प्रतियोगिता मे दनियालपुर पहला पायदान पर रहा।
बालिका वर्ग के बालीवाल मे वीराबुद्धनपुर विजेता बना। बालक वर्ग मे अस्वा बक्सपुर का पहला स्थान रहा। ब्लाक व्यायाम शिक्षक अतुल सिंह ने सभी विजेता बच्चों को हौसला बढाया। निर्णायक मंडल मे शिवप्रताप,अखंड,प्रांशू,अमरदीप उर्फ गणेश ,गुफरान,कासिफ शामिल रहे। विजयी प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी मुक्तेश गुप्ता ने पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल, शिक्षा का दूसरा स्वरूप है। शिक्षा का दूसरा पहलू खेल होता है। खेल के प्रति रुचि रखने वाले राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाते है। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र भदौरिया, अनुराग श्रीवास्तव, विवेक सचान, अवधेश साहू,संदीप सिंह,रोहित दीक्षित, मो. साजिद आदि मैहजुद रहे।


लेबल: