फतेहपुर जनपद के दतौली गांव घर से खाना लेकर किशोरी ट्यूबबेल गई । और खेंतो में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली!पुलिस मामले की जाँचपड़ताल मे जुटी ।
फतेहपुर जनपद के दतौली गांव घर से खाना लेकर किशोरी ट्यूबबेल गई । और खेंतो में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली!पुलिस मामले की जाँचपड़ताल मे जुटी ।
अखिलेश सिंह. फतेहपुर।
उतर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली थानाक्षेत्र के दतौली गांव निवासी अंटीमा देवी 17 वर्षीय पुत्री हरिश्चन्द्र सविता निवासी दतौली अपने पिता को खेंत पर बने ट्यूबबेल में रविवार की दोपहर को खाना देने गयी थी।
पिता को खाना देने के बाद वापस घर के लिए वहां से चल दिया ।लेकिन कई घंटे गुजर जाने के बाद किशोरी अपने घर नही पहुची।
जिससे किशोरी के परिजन परेशान होकर उसे खोजना शुरू किया ।लेकिन वह नही मिली। सोमवार को किशोरी शव चरवाहों ने गांव के बाहर खेंतो के पास एक महुआ के पेड़ के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था पड़ी मिली। लाश मिलने से हडंकप मच गया।ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही ललौली थानाध्यक्ष केशव वर्मा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर मृत किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की माँ शिवदेवी रोते बिलखते हुए बताया कि बेटी अंटीमा 12वी पास करने के बाद ।बहुआ कस्बे के एक कोचिंग सेंटर में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
प्रतिदिन दतौली से साइकिल से बहुआ कोचिंग पढ़ने आया करती थी। एस ओ.केशव वर्मा ने बताया कि युवती की मौत से जुड़े हर पहलू पर जाँचपड़ताल मे जुटी।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ