शनिवार, 23 नवंबर 2019

फतेहपुर - जनपद के बिदंकी तहसील क्षेत्र के डेरा गांव  चौपाल में पहुंची केंद्रीय मंत्री ने अमौली ब्लॉक के मैधू डेरा गांव को सड़क और बारातशाला की दिया सौगात ।

जनपद के बिदंकी तहसील क्षेत्र के डेरा गांव  चौपाल में पहुंची केंद्रीय मंत्री ने अमौली ब्लॉक के मैधू डेरा गांव को सड़क और बारातशाला की दिया सौगात


रिपोर्टर.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर।



 


उत्तर प्रदेश के बिदंकी तहसील क्षेत्र के अमौली ब्लॉक के मैंधू का डेरा गांव में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची.। वहां पर आयोजित चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी लोगों ने गांव में बारातघर बनवाए जाने की मांग की साथ ही सड़क और खड़ंजा की भी मांग किया केंद्रीय मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि लगातार केंद्र और राज्य सरकार जनता के भलाई के लिए काम कर रही इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव में एक बारात घर  तथा सड़क बनवाई जाने की बात कही और कहा निश्चित रूप से ग्रामीणों की मांग पूरी हो जाएगी । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के खजुहा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सूती क्षण सिंह खजुहा मंडल के अध्यक्ष अवधेश सिंह रविंद्र पाल सिंह, रज्जन लाल बैजनाथ वर्मा बलराम सिंह चौहान लाल, सिंह संतोष गुप्ता कुलदीप सिंह भदोरिया ज्ञानू सचान, सुशील सिंह चंदेल इंद्रजीत पाल सहित सैकड़ों लोग  मौजूद रहे


लेबल: