सोमवार, 25 नवंबर 2019

फतेहपुर.बाँदा रोडरोज  बस और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर नौ लोगों की मौत

फतेहपुर.बाँदा रोडरोज  बस और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर नौ लोगों की मौत हो गई और लगभग18 लोगों को कानपुर हैलट एवं सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा पहूँचे।


रिपोर्ट.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर।


एकंर.. उतर प्रदेश के बाँदा जनपद के
सैमरी गांव नाले के पास बाँदा से फतेहपुर की तरफ जा रही up 93 t 0140 रोडवेज बस का  चालक राजू यादव नीद लग जाने के कारण  ट्रक में  जोरदार टक्करमार दिया.। जिसमे मौके घायलों की चीखपुकार मच गया.।बस मे कुल49 यात्री सवार थे।जिसमें अधिकाश मरने वालों में फतेहपुर जिले के  अधिक लोग मैहजुद रहे। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और मौके पर एम्बुलेंस से   सभी घायलों को कानपुर हैलट और   जिला अस्पताल भिजवाया गया.। घटना पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा भी पहूँचे ।और बताया कि मृतकों शवों की पहचान होने काफी समय लग गया।मृतको मे फतेहपुर जिले के30 वर्षीय रिंकी देवी पत्नी अरबिद निवासी दतौली थाना ललौली फतेहपुर,50 वर्षीय चंदपाल सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी मीरम ऊ थाना मलवां फतेहपुर, 34 वर्षीय सोनी पत्नी राजू निवासी वर्मा चौराहा फतेहपुर, 6 माह आयत खातुन पुत्री वसीम खान निवासी बहुआ,56 वर्षीय सूरज पाल सिंह पुत्र देवीदयाल निवासी म ऊ टिटहरा चित्रकूट,9 वर्षीय आर्दश पुत्र संतोष कुमार निवासी वासिलपुर तिदवारी,58 वर्षीय चंद्र पाल सिंह पुत्र रज्जू सिंह निवासी वासिलपुर. तिदवारी,12 वर्षीय गुलिस्तां पुत्री खलील निवासी मढियावाँ बाँदा एवं लगभग 19 घायलों का उपचार चल रहा है।सभी मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.।


लेबल: