पश्चिम बंगाल: पशु चोरी के शक में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या, 14 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में पशु चोरी के शक में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि उसने मामले में संलिप्तता रखने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना गुरुवार को माथाबंगा क्षेत्र में उस समय घटित हुई जब रबीउल इस्लाम और प्रकाश दास एक वैन में दो गायों को लेकर जा रहे थे।पुलिस के अनुसार भीड़ ने वैन को रोका और गायों को बरामद किया। उनका दावा था कि इन्हें क्षेत्र से कुछ दिनों पहले चुराया गया था और अब उन्हें पशु तस्कर लेकर जा रहे हैं। दोनों से पूछताछ के बाद उनके ठिकानों के बारे में पूछा गया। इसके बाद भीड़ ने उनकी पिटाई की और वैन में आग लगा दी।
पुलिस का कहना है कि उन्होंने पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चोट ज्यादा लगने के कारण उनकी मौत हो गई। पश्चिम बंगाल विधानसभा ने हाल ही में पश्चिम बंगाल (रोकथाम की रोकथाम) विधेयक, 2019 को पास किया है। जिसपर राज्यपाल के हस्ताक्षर का इंतजार किया जा रहा है।
लेबल: दुनियां
<< मुख्यपृष्ठ