शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

पराली जलाने पर यूपी के मैनपुरी में 20 से ज्यादा किसानों पर FIR, 12 से ज्यादा सरपंचों, पटवारी को नोटिस

धुंध (Smog) और जहरीली हवा (Poisonous Air) के आगोश में पूरा देश जूझ रहा है, वहीं प्रशासन भी पूरी तरह से सख्ती बरत रहा है. केंद्र सरकार से लेकर यूपी सरकार (UP Government) तक पराली (Stubble) जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है. बावजूद उसके किसान मानने के लिए तैयार नहीं हैं. यही कारण है कि मैनपुरी में अभी तक 20 से ज्यादा किसानों पर पराली जलाने को लेकर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. प्रशासन द्वारा एक दर्जन से ऊपर गांवों के सरपंचों और पटवारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, जहां पराली जलाए जाने के मामले सबसे ज्यादा नजर आ रहे हैं. जिलाधिकारी पीके उपाध्याय ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जहां भी पराली जलाई जा रही है, ऐसे किसानों के विरोध प्रशासन सख्त कार्रवाई करें.

जिलाधिकारी ने किसानों से की अपील
उधर मैनपुरी जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपनी पराली न जलाएं और इसका उचित ढंग से प्रबंध करें. किसानों द्वारा पर पराली जलाए जाने पर धुंध और जहरीली हवा माहौल को प्रदूषित करती है, जिससे बीमारियां बढ़ती हैं.  लिहाजा किसान अपने और अपने बच्चों का ख्याल में रखते हुए पराली को न जलाएं.


लेबल: