ओला और उबर जैसी टैक्सी कम्पनियों की सारी सर्विसेज मध्य्प्रदेश में हुई बैन । आप अब बुक नही कर पाएंगे टेक्सी सर्विस
भोपाल। ऑनलाइन टैक्सी सेवा देने वाली उबर और ओला कैब समेत आईटी बैस्ड सभी तरह की टैक्सी सेवाओं पर मध्यप्रदेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। लगातार मिल रही वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत और आरटीओ नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के चलते MP सरकार ने इन कैब सर्विस को फिलहाल बैन करने का फैसला किया। मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस संबंध में मंगलवार को दोपहर बाद आदेश जारी कर दिए।
आदेश जारी होते ही पूरे एमपी में तत्काल प्रभाव से इन कैब सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल एमपी वासियों को इन कैब सर्विसेस का लाभ नहीं मिल पाएगा।
गौरतलब है कि ओला कैब में यात्रियों से मनमानी वसूली करने, नाइट सर्विस चार्ज ज्यादा वसूलने और परिचालन संबंधी सेवा में आ रहे लगातार व्यवधान के चलते शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे ही उबर कैब मध्यप्रदेश में बगैर आरटीओ अनुमति के सेवाएं दे रही थीं। कई बार सख्त चेतावनी के बावजूद इस प्राइवेट कैब सर्विस ने अपनी सेवाएं जारी रखीं। साथ ही इस कैब सेवा के खिलाफ कई बार उच्च स्तर पर भी शिकायतें की जा चुकी थीं। इसलिए शिकायतों का संज्ञान लेते हुए परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इन कैप सर्विसेस को फिलहाल मध्यप्रदेश में बैन करने का फैसला लिया है।
लेबल: दुनियां
<< मुख्यपृष्ठ