*नेशनल अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म से पुरस्कृत बड़े भाई पत्रकार साथी शिवा अवस्थी जी को कानपुर प्रेस क्लब द्वारा किया गया सम्मानित*।
*नेशनल अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म से पुरस्कृत बड़े भाई पत्रकार साथी शिवा अवस्थी जी को कानपुर प्रेस क्लब द्वारा किया गया सम्मानित*।
आप को बता दे *शिवा अवस्थी* को *भारतीय प्रेस परिषद* (प्रेस काउंसिल आफ इंडिया) ने राष्ट्रीय उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार-2019 (नेशनल अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म) शिवा अवस्थी को 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके *उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू* और *सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर* ने दिल्ली में दिया । शिवा अवस्थी दैनिक जागरण के अलावा कानपुर से प्रकाशित प्रमुख सांध्य दैनिक खोजी नारद, दैनिक जनसंदेश जैसे अखबारों में कार्यरत रहे शुरूआती दिनों से ही सकारात्मक पत्रकारिता पर भरोसा करने वाले शिवा अवस्थी ने चित्रकूट में जाकर वहां की बदहाली को दूर कराने का बीणा उठाया और 15 जुलाई से 22 अगस्त तक चित्रकूट के पाठा क्षेत्र की बदहाली दूर करने के लिये एक समाचारीय अभियान चलाया
सम्मान समारोह में शिवा अवस्थी को सम्मानपत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर प्रेस क्लब के पदाधिकारी व पत्रकार गण आदि मौजूद रहे ।
*श्री शिवा अवस्थी जी* को *कानपुर प्रेस क्लब* की तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं💐💐💐💐💐💐
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ