नवाज शरीफ का लंदन में होगा कार्डियक कैथीटेराइजेशन और एंजियोप्लास्टी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की लंदन में हृदय संबंधी उन्नत जांच होगी जिसके बाद उनकी संभवत: कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की जाएगी। मीडिया रिपोर्टों में मंगलवार को यह दावा किया गया। कई बीमारियों से जूझ रहे शरीफ को उपचार के लिए पिछले सप्ताह लंदन जाने की अनुमति दी गई थी। लाहौर उच्च न्यायालय ने शरीफ (69) को चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी, जिसके बाद वह उपचार के लिए एयर एम्बुलेंस के जरिए 19 नवंबर को लंदन गए थे। 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने बताया कि शरीफ का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शरीफ का कार्डियक कैथीटेराइजेशन कराए जाने की सलाह दी है जिसके बाद उनकी संभवत: कोरोनरी एंजियोप्लास्टी होगी। एंजियोप्लास्टी एक गैर सर्जिकल प्रक्रिया है जो हृदय तक रक्त का प्रवाह सुधारती है।
लेबल: दुनियां
<< मुख्यपृष्ठ