बुधवार, 20 नवंबर 2019

मंत्री ने साफ किया सरकारी दफ्तर का टॉयलेट, अफसर से कहा शर्म करो!

कमलनाथ सरकार (kamal nath government) में खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह (Pradyuman Singh) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी वो सफाई के लिए नाले में उतरते हैं तो कभी झाड़ू लगाते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के आने पर उनके पैरों पर गिरकर प्रणाम करते हैं. इस बार उन्होंने सरकारी दफ्तर में गंदगी से पटे पड़े शौचालय की सफाई कर दी.

मंत्री ने किया शौचालय साफ
इस बार फिर यही खबरें हैं. प्रद्युम्न सिंह शिवपुरी ज़िले के प्रभारी मंत्री भी हैं. वो शिवुपरी के दो दिन के दौरे पर थे. दौरे के दूसरे दिन वो कृषि विस्तार अधिकारी आर पी पचौरी के दफ्तर पहुंच गए. दफ्तर का निरीक्षण किया और फिर टॉयलेट में झांक कर देखा कि वहां सफाई हो रही है या नहीं. टॉयलेट इतना गंदा था कि उसका उपयोग ही नहीं किया जा सकता था. सरकारी दफ़्तर में गंदगी का ये हाल देखकर मंत्री चौंक गए. उन्होंने खुद ही ब्रश और क्लीनिंग का सामान उठाया और टॉयलेट की सफाई कर दी.


लेबल: