शनिवार, 16 नवंबर 2019

महिला CO को धमकी मामला: CM योगी ने मंत्री स्वाति सिंह को किया तलब, लगाई फटकार


धोखाधड़ी मामले (Fraud Case) में फंसे अंसल ग्रुप (Ansal Group) के खिलाफ एक एफआईआर (FIR) को लेकर लखनऊ (Luknow) में सीओ कैंट (CO, Cantt) बीनू सिंह को कथित धमकी देने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंत्री स्वाति सिंह (Minister Swati Singh) को तलब कर फटकार लगाई है. मुख्यमंत्री आवास पर मंत्री स्वाति सिंह लगभग 40 मिनट रहीं. पता चला है कि सीएम ने इस दौरान मंत्री के व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की.

साथ ही सीएम योगी ने डीजीपी से पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी है. उधर सीओ कैंट बीनू सिंह को कथित तौर पर धमकाने का मामला सामने आने के बाद मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को अपने आवास पर देख गुस्से से लाल हो गईं. मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को देखते ही अपने आवास के अंदर चली गईं. इस दौरान स्वाति सिंह मंत्री के स्टाफ ने मीडिया से बदसलूकी की. मीडियाकर्मियों को धक्का-मुक्की कर आवास से बाहर कर दिया गया. मंत्री स्वाति सिंह ने इस दौरान न्यूज़ 18 पर अपना पक्ष रखने से साफ मना किया.

FIR खत्म करने की दी हिदायत
बता दें कि अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक नई एफआईआर को लेकर मंत्री स्वाति सिंह का सीओ कैंट को फोन पर कथित तौर पर धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह सीधे तौर पर सीओ को एफआईआर खत्म करने की हिदायत देती हुई सुनाई दे रही हैं. साथ ही वो ये भी कह रही हैं कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो. उधर ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ के एसएसपी से इस पर रिपोर्ट तलब कर ली है.


लेबल: