बुधवार, 27 नवंबर 2019

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, फडणवीस, अजित समेत विधायक ले रहे हैं शपथ

मुंबई। महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इस विशेष सत्र के लिए विधायक विधानसभा पहुंच गए है। इस दौरान एनसीपी के नेता सुप्रिया सुले ने पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को गले लगाया और उनका स्वागत किया। एनसीपी के नेता सुप्रिया सुले और नवाब मलिक एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों का स्वागत कर रहे हैं। सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को विधायक पद शपथ दिलाई गई। आपको बता दें कि 80 घंटे तक मुख्यमंत्री रहने के बाद फडणवीस ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।