रविवार, 10 नवंबर 2019

महाराष्ट्र: राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक 105 सीटें जीतने वाली पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.


हालांकि, अभी तक यह साफ़ नहीं है कि बीजेपी ने इस निमंत्रण को स्वीकार किया है या नहीं. बीजेपी के विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्यपाल कोश्यारी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा सौंप दिया था.


वहीं, आज शनिवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन का अंतिम दिन था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए अब तक 14 दिन बीत चुके हैं और बीजेपी-शिवसेना के बीच बयानबाज़ियों का दौर चालू है.


बीजेपी और शिवसेना दोनों ने चुनाव में गठबंधन किया था और चुनाव परिणामों में बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली थीं.


लेबल: