मानसिक बीमारी है ऑनलाइन शॉपिंग की लत, रिसर्च में हुआ खुलासा
अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, या फिर कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हो इन दिनों कस्टमर्स को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने के लिए बड़े-बड़े डिस्काउंट्स दे रही हैं। सिर्फ फेस्टिव सीजन में ही नहीं बल्कि ऑफ सीजन में भी इन वेबसाइट्स पर अच्छे ऑफर्स मिल रहे होते हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग को तरजीह देने लगे हैं। कुछ लोग जहां कभी-कभार ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। वहीं, ऐसे लोगों की संख्या भी अच्छी खासी है जिनके लिए ऑनलाइन शॉपिंग करना एक आदत और लत बन चुकी है। एक्सपर्ट्स की मानें तो ऑनलाइन शॉपिंग की यही लत एक तरह की मानसिक बीमारी है।
बायइंग शॉपिंग डिसऑर्डर BSDआपको यकीन नहीं होगा कि लेकिन बड़ी संख्या में लोग इस ऑनलाइन शॉपिंग की लत से छुटकारा पाने के लिए ट्रीटमेंट के लिए भी आते हैं। ऐसे ही 122 लोगों की जब जांच की गई तो पाया गया कि इनमें से 34 प्रतिशत मरीजों में ऑनलाइन शॉपिंग का अडिक्शन हद से ज्यादा था जिस वजह से उनमें ऐंग्जाइटी यानी बेचैनी और डिप्रेशन के लक्षण भी नजर आ रहे थे। जर्मनी के हैनोवर मेडिकल स्कूल के अनुसंधानकर्ताओं की मानें तो अब समय आ गया है जब बायइंग शॉपिंग डिसऑर्डर यानी BSD को अलग से क्लासीफाई किया जाए। साथ ही इसे एक अलग मेंटल हेल्थ कंडिशन मानकर इसके बारे में और जानकारी इक्ट्ठा की जाए।
<< मुख्यपृष्ठ