शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

लोग देखने नहीं आए जॉन की कॉमेडी, पहले दिन मिल सकती है जरा-सी कमाई

 इस फिल्म के लिए बिल्कुल भी माहौल नहीं था। लोगों में उत्सुकता उस चरम पर पहुंची ही नहीं थी कि इस फिल्म का देखने आते। नतीजा यह हुआ कि सुबह से ही सिनेमाघर खाली हैं। हर शो में केवल 10-12 फीसद सीट्स ही भर पा रही हैं। ऐसे में इस फिल्म की पहले दिन की कमाई जबरदस्त रूप से प्रभावित होगी। दावा किया जा रहा था कि यह फिल्म पहले दिन 7 या 8 करोड़ रुपए कमाएगी लेकिन अब यह होता दिख नहीं रहा। अब इसकी कमाई 5 करोड़ पर ही अटक सकती है। शाम वाले शो अगर बढ़िया रहे तो ही यह आंकड़ा पार हो पाएगा।


अनीस बज्मी का जादू इस फिल्म से गायब है। फिल्म को समीक्षाओं में खास रेटिंग नहीं मिल रही है। क्रिटिक्स ने इसे पूरी तरह से नकार दिया है। देखने वाले भी इसे पसंद नहीं कर रहे हैं। इसे जॉन की सबसे घटिया फिल्म तक कहा जा रहा है।


निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म Pagalpanti को लोग वाकई बिना दिमाग वाली फिल्म कह रहे हैं। दिवाली पर रिलीज हुई 'हाउसफुल 4' के बाद कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म से भी उम्मीद थी, जो पहले ही दिन टूटती लग रही है।Image result for pagalpanti


लेबल: